कोरबा।सेवा भारती कोरबा के माध्यम से “वस्त्र सेवा प्रकल्प समिति” का गठन कर दीपोत्सव से पूर्व वंचित समाज को नए एवं पुराने वस्त्रों को भेंट करने का योजना किया गया।
वस्त्र सेवा प्रकल्प की अध्यक्ष श्रीमती बबली झा के नेतृत्व में नगर के 100 से अधिक मातृशक्तियों ने इस कार्य में अपनी सेवाएं दी ।10 नवंबर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी, कोरबा, में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर वस्त्र वितरण करने का शुभारंभ किया गया।
“मातृछाया” कोरबा के अध्यक्ष डॉ विशाल उपाध्याय वस्त्र सेवा प्रकल्प की अध्यक्ष श्रीमती बबली झा एवं मुख्य अतिथि के रुप में बालको के प्रशासनिक अधिकारी रामावतार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में “वस्त्र वितरण” का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला संघचालक किशोर बुटोलिया जी, विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख चंद्र किशोर श्रीवास्तव , जिला कार्यवाह रामविलास पाल , जिला सेवा प्रमुख , उमेश सोनी, सचिव मातृछाया अभिषेक शर्मा, नगर कार्यवाह कैलाश नाहक सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां एवं अन्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने व्यक्तिगत सहयोग 21000 किया। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी सेवा कार्य के साथ जुड़कर यथासंभव आप सभी को सहयोग करता रहूंगा । तदोपरांत वितरण टीम को पुर्व निर्धारित वंचित ग्रामों के लिए वस्त्र वितरण करने हेतु रवाना किया गया।