कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी ,अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा से 70 गाड़ियों की जस्ता के साथ 600 कर्मचारी अधिकारी 19 दिसंबर रायपुर में आयोजित महा रैली धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आयोजित धरना आंदोलन दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित किया गया तत्पश्चात बूढ़ा तालाब रायपुर से सप्रे स्कूल तक वादा निभाओ महा रैली निकाली गई,, जो ऐतिहासिक है दोप4:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर रायपुर को प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय प्रतिनिधि मंडलों ने14 सूत्रीय स्मरण मांग पत्र पुनः सौंपा गया धरना आंदोलन वादा निभाओ रैली मैं छत्तीसगढ़ से लगभग 10,000 कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए।
14 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से लिपिक वर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण ,,अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनरों को 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने,, लंबित पदोन्नति, क्रमोन्नति, तृतीय समय मान वेतनमान का लाभ समय सीमा में देने,, चार स्तरीय समय वेतनमान देने समेत अन्य मुद्दे शामिल है।
रायपुर के धरना आंदोलन वादा निभाओ महारैली में वरिष्ठ संरक्षक केआर डहरिया,, संयोजक प्यारे लाल चौधरी,, महासचिव आर के पांडे ,कार्यकारी संयोजक जनार्दन उपाध्याय,, सह संयोजक संतोष शुक्ला , तरुण राठौर ,गजानन दुबे , राम कपूर कुर्रे ,कोषाध्यक्ष विनय सोनवानी ,प्रचार सचिव राजेश राय, एनके रजवाड़े, सचिव केडी पात्रे, प्रवक्ता प्रशांत गुप्ता, अनूप सिंह ,विकासखंड संयोजक राजेंद्र जोशी, एस एन शिव, मेहतर लाल पटेल, टेकराम श्रीवास, आरडी श्रीवास, सुरेंद्र कुमार खुटे, राजकुमार वर्मा, बसंत ,गोपेश यादव, बीपी वर्मा ,आरपी दुबे, एनके राठौर, दामोदर तिवारी बी आर वाघमारे एक और टंडन लखन बंजारे सुरेश उपाध्याय देवेंद्र सोनी नरेश संजय दुबे, श्रीमती रेनू सिंह , संजीव जयसवाल, मनोहर चंद्रा, सर्वेश सोनी , टी आर कुर्रे, देवेंद्र महतो ,सनत केलकर, रामकृपाल साहू ,के आर टंडन ,नवल उपाध्याय, अजय दुबे ,गौरी शंकर जायसवाल , एमके मिश्रा, संतोष साहू संतोष यादव, क्रांति राठौर, मान सिंह राठिया आरडी केसकर जय राठौर, अरविंद पाटले, सरयू प्रसाद लहरे, महेंद्र निषाद, अभिमान सिंह पैकरा, गायत्री खूटे, आहुति भास्कर, सोनिया राठौर, याचना महंत, मधु गुप्ता, करुणा फैड्रिक, यमुना पाटले, स्वाति तिवारी, प्रीति साहू, नेहा सिंह, विनीता केरकेट्टा, अन्नपूर्णा शर्मा, पी.शशी, गीता वाकडे, तिलकराम बंजारा, कमला साहू, डीके साहू, अखिलेश साहू, रामसाय चौहान, गायत्री सिंह, श्यामलाल राठौर, शैलेंद्र नंदी आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।