वायनाड में दांव पर प्रियंका गांधी की साख, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग, कड़ी सुरक्षा

0
26

The Duniyadari : झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा,’झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान

प्रियंका गांधी के लिए वायनाड इस बार बड़ी परीक्षा के तौर पर सामने है. इस सीट से एलडीएफ के सत्यन मोकेरी, एनडीए की नव्या हरिदास और 13 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रियंका के सामने पार्टी के गढ़ को बचाए रखने के अलावा पिछले दो चुनावों में भाई राहुल गांधी की जीत के बाद इस अंतर को बढ़ाने की भी चुनौती है. इस साल राहुल की जीत का अंतर 3.5 लाख वोटों से अधिक था, जबकि 2019 में यह 4.3 लाख वोटों से ज्यादा था.

प्रियंका गांधी के लिए वायनाड इस बार बड़ी परीक्षा के तौर पर सामने है. इस सीट से एलडीएफ के सत्यन मोकेरी, एनडीए की नव्या हरिदास और 13 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में प्रियंका के सामने पार्टी के गढ़ को बचाए रखने के अलावा पिछले दो चुनावों में भाई राहुल गांधी की जीत के बाद इस अंतर को बढ़ाने की भी चुनौती है. इस साल राहुल की जीत का अंतर 3.5 लाख वोटों से अधिक था, जबकि 2019 में यह 4.3 लाख वोटों से ज्यादा था.
किस राज्य की कितनी सीटों पर उपचुनाव राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट पर आज उपचुनाव के तहत मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.