कोरबा । जिला पुलिस लाइन में रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व एएसपी कीर्तन राठौर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात्‌ हवाई फायरिंग की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारी व जवान भारी संख्या में उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग ने परंपरा के अनुसार पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। इसके लिए पुलिस लाइन में पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। पूजा स्थल में इस साल कोरोना के कारण सादगी पूर्वक मनाया गया। पुलिस लाइन में विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को भी रखा गया था। पूजन के लिए पुजारी को आमंत्रित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर के निर्धारित समय पर पहुंचने के साथ ही विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। हवन व आरती के पश्चात वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों व जवानों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में ही हवाई फायरिंग की गई। शस्त्र पूजन के संबंध में कई किवदंती प्रचारित है। जानकारों की मानें तो भगवान श्रीरामचंद्र द्वारा लंका के राजा रावण का वध दशहरा के दिन किया गया था। इस जीत के बाद भगवान श्रीराम द्वारा असत्य पर सत्य को जीत दिलाने वाले शस्त्रों की पूजा की गई थी। इसी तरह वर्षों पहले से ही शस्त्रों की पूजन करने की परंपरा चली आ रही है। बताया जा रहा है कि शस्त्रों के पूजा के पीछे आमजन की सुरक्षा व शांति स्थापित करने की कामना होती है। भारत में भी वर्षो से यह परंपरा रही है कि अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग निर्बल व असहाय लोगों की सुरक्षा के साथ ही समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने की जाए। यह परंपरा को पुलिस विभाग द्वारा आज भी निभाया जा रहा है। इसी के अनुसार सभी क्षेत्रों में विधिविधान के साथ मंत्रोच्चार करते हुए शस्त्रों की पूजा की जाती है। पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर , जिला के अलावा नगर पुलिस राहुल शर्मा आर आई संजय साहू नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के अलावा अनेक थाना-चौकी प्रभारी व जवान उपस्थित थे।

थाना-चौकियों में भी हुई पूजा अर्चना
जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर व उपनगरीय क्षेत्र के थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित थे। दर्री थाना में सी एस पी खोमन सिन्हा की अगवाई में टी आई दर्री विजय चेलक ने परिसर में शस्त्र पूजा की गई।इस दौरान दर्री थाना के स्टाफ भी पूजा में शामिल हुए। अन्य थाना-चौकी प्रभारियों ने पुलिस लाइन की बजाय स्थानीय स्तर पर शस्त्रों की पूजा अर्चना की।