रायपुर। छ.ग. विद्युत विभाग के कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मचारी जिन्होंने छ.ग. विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में 26 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम आयोजित कर अपनी मांगो एवं समस्याओं को पत्र क्र. 06, ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाया था।
उल्लेखनीय है कि 60 दिवस समय निकल जाने के बाद भी मांगो पर कोई कार्यवाही नही होने की स्थिति में पुनः पत्र क्रमांक 16 के माध्यम से अवगत कराया गया। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गया। जिससे संपूर्ण छ.ग. विद्युत विभाग में कार्यरत 25हजार ठेका कर्मचारी बहुत ज्यादा आक्रोशित है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में ठेका प्रथा बंद करने की बाद कहीं थी, परंतु विभाग में टेंडर निकालकर 10 हजार ठेका कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। जिससे विद्युत विभाग में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है।