0 पाली थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा । पाली थाना अंतर्गत ग्राम बाँधाखार में आज सुबह पानी टंकी मोहल्ला के एक घर के अंदर में खून से लथपथ चमरा सिंह गोंड 60 वर्ष की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैलगई।
प्रथम दृष्टया लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने रंजिशवश उसकी हत्या की है । वही गांव का युवक जो मृतक के पड़ोस में रहता है,उसे भी काफी चोटिल हालात में घर के बाहर पाया गया। शिव पिता अजमेर सिंह 30 वर्ष के गले एवं नाक मुह में गहरे चोट का निशान है । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाली पुलिस को दी गई है । पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को मृतक और गांव के कुछ युवक पार्टी मना रहे1 थे जहाँ इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। हालांकि पुलिस शिव से अब तक पूछताछ नही की है।ग्रामीणों ने बताया कि चमरा सिंह और शिव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया था।डॉग ने पुलिस को कुछ क्लू भी दिया है ग्रामीणों के अनुसार युवक और वृद्ध के बीच कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई होगी।पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।