झारखंड के जमशेदपुर के कपाली स्थित मिल्लतनगर में पति मोहम्मद हुसैन मोमिन ने पत्नी दिलकश नगमा की सोमवार सुबह चापड़ से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे मिल्लतनगर में मातम का माहौल है। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की जांच एवं परिजनों से पूछताछ में हत्या का कारण अवैध संबंध सामने आया है। पुलिस ने हत्या व यूडी के तहत केस दर्जकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि पति मो. हुसैन मोमिन 23 वर्ष एवं पत्नी दिलकश नगमा 19 वर्ष के बीच अक्सर अवैध संबंध को लेकर विवाद होता रहता था। कई बार अवैध संबंध के संदेह में मो. हुसैन ने पत्नी को पीटा भी था। इससे दिलकश नगमा पिता के घर चली गई थी। इससे मोमिन और गुस्से में था।
दिलकश नगमा के पिता रहमत अली एवं मां नीलू ने पुलिस को बताया कि फरवरी में दोनों की शादी हुई थी। मो. हुसैन मोमिन बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था। इससे दिलकश नगमा दो महीने से मायके में ही थी। ससुराल के अन्य सदस्य भविष्य में मारपीट नहीं करने का आश्वासन देकर छह दिन पूर्व गर्भवती बेटी को लेकर गए थे, लेकिन अब बेटी की हत्या कर दी गई। पिता ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे बेटी का फोन आया था, उसने बताया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है।
ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि दिलकश नगमा के सिर और चेहरे पर चापड़ से मारने के तीन जख्म हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसके गर्भवती होने की पुष्टि होगी।
उन्होंने बताया कि दिलकश नगमा के परिजनों ने मृत मो. हुसैन मोमिन के परिवार के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया है, क्योंकि उनका बेटी भी चला गया। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।