0 दर्री में भी पालीवाल व दो युवकों पर हुआ अपराध दर्ज
कोरबा। शराब के नशे में धुत रेत माफिया पालीवाल ग्रुप ने बीती रात शहर में जमकर तांडव मचाया है। गेरवा रेत घाट में मारपीट तो हुआ ही इसके अलावा दर्री थाना क्षेत्र नदिया खार में तीन युवकों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों की शिकायत पर दर्री पुलिस ने हर्ष पालीवाल व दो अन्य पर मारपीट करने का मामला पंजीबद्ध किया है।
दर्री पुलीस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजकुमार केंवट निवासी नादियाखार व दो दोस्त बीती रात लगभग 10 बजे बााड़ी में घुसे गाय को निकालकर वापस आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक सी जी 12 – 6999 मे सवार हर्ष पालीवाल गाड़ी से उतरकर रेत चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते कर में सवार 2 अन्य युवक भी नीचे उतरे और हाथापाई शुरू कर कर दी। घटना के बाद आरोपी युवकों वापस वाहन लेकर फरार हो गए। मारपीट से क्षुब्ध युवकों ने दर्री थाना पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दर्री पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया है।इस संबंध में दर्री टीआई विजय चेलक ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर हर्ष पालीवाल व उनके दो साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।