कोरबा। कटघोरा टीआई के शराब विक्रेता को पकड़ने का अनोखा अंदाज पुलिस महकमे के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस पार्टी को चकमा देकर खाली हाथ लौटा रहे अवैध शराब विक्रेता को आखिरकार टीआई ने अपने तरीके से गिरफ्तार कर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है।

दरअसल कटघोरा थाना अंतर्गत जेल रोड निवासी रायसिंह गोंड़ पिता सजन सिंह 40 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब घर में रखकर बिक्री करने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। उसे पकड़ने कई बार पुलिस ने घर पर दबिश दी लेकिन शराब न मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा था। 4 नवंबर की शाम कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने अपने तरीके से उसे पकड़ने के लिए ग्रामीण का वेश धारण किया और रायसिंह के घर शराब खरीदने जा पहुंचे। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा लेकिन कुछ देर बाद शराब देने के लिए राजी हो गया और 2 लीटर महुआ शराब ग्रामीण बने टीआई को बिक्री किया। इसके तत्काल बाद टीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रायसिंह की निशानदेही पर घर के ऊपर छप्पर से 2 लीटर तथा कूलर के अंदर रखे 2 लीटर और महुआ शराब और 200 रुपए बिक्री रकम को जब्त कर उसके विरूद्ध धारा 34 (1) क, ख आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।