कोरबा। शहर के मुख्य चौराहों में हाईलेवल कैमरेआम जनता के सहयोग से लगवाया गया है।जिसमे भीड़भाड़ व मुख्यमार्गो में कैमरा लगाने की पहल की गई है। जानकारी के मुताबिक गौमाता चौक में 06, सीतामणी चौक में 04, राताखार चौक में 04, इतवारी बाजार परिसर में 08, सर्वमंगला पुल चौक में 04 कुल 26 highlevel कैमरे लगवाए गए हैं।  इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने व लोगों को जागरूक करने वाले आम नागरिकों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।