कोरबा।जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य का निर्धारित समयावधि में सत्यापन नही हो रहा है। जिसकी वजह से पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन नए भवन भी खंडहर मे तब्दील हो रहे है।सरपंच संघ के अध्यक्ष कुल सिंह कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य का सत्यापन समय पर नही होने से खंडहर में तब्दील हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य का सत्यापन आरईएस के एसडीओ एच एन सिंग से करना यानी किसी प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलने से कम नही है। एक तो ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुविभाग के कार्यालय में बैठते नही और उनका फोन भी नाट रीचेबल रहता है। इससे उनसे संपर्क होना ही अपने बड़ी बात है, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि निर्माण कार्यो का सत्यापन तीन दिन के भीतर किया जाना है।मंत्रालय के इन नियम को धता बताते हुये एसडीओ एच एन सिंह जिसका चढ़ावा एडवांस में मिलता है उसी का मूल्यांकन के आधार पर सत्यापन विलम्ब से होता है। अगर चढ़ावा एडवांस में नही मिला है तो निर्माण कार्य का सत्यापन कई सालों तक पेंडिंग पड़ा रहता है। यही वजह है कि एसडीओ को हटाने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। इसके बाद भी सात साल बाद भी एक हो स्थान पर जमे है।