कोरबा। शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर ने 7 नवंबर को आदेश जारी कर टी संवर्ग के 76 एवं ई स वर्ग के 6 शिक्षकों को 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समय मान वेतनमान 15600 ,39100 ग्रेड वेतन 6600 स्वीकृत किया गया है जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है पिछले कई महीनों से ये लटका हुआ था छत्तीसगढ़ कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के संयोजक प्यारे लाल चौधरी,, संरक्षक के आर ड हरिया,, महासचिव आर के पांडे ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा सचिव को पत्राचार कर मांग की थी,,
फेडरेशन के पदाधिकारियों में जनार्दन उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, विनय सोनवानी ,राम कपूर कुर्रे, एनके रजवाड़े, केडी पात्रे, सर्वेश सोनी, शिव, गजाननदुबे, बीपी वर्मा, प्रशांत गुप्ता, अनूप सिंह कोर्राम, आरपी दुबे, राजेश राय, धन शाय पटेल, राजेंद्र तिवारी, बीपी तंबोली आदि ने हर्ष व्यक्त किया है