शिखर पर विष्णुभोग… सियाराम और एच एम टी पीछे-पीछे

0
260

रायपुर। तेजी की धारणा और भंडारण की प्रवृत्ति से बारीक धान में तूफानी तेजी आ रही है। अलबत्ता चावल में बाजार स्थिर है लेकिन उपभोक्ता खरीदी बेहद शांत है क्योंकि कीमत अभी भी क्रय शक्ति से बाहर मानी जा रही है।

सीजन हैं। इसलिए चावल की मांग निकलनी थी लेकिन उपभोक्ता खरीदी बेहद सीमित है, या कहें जरूरत के मुताबिक खरीदी की जा रही है। लिहाजा भविष्य तेजी का संकेत दे रहा है। इसलिए चावल मिलें भंडारण के लिए खरीदी कर रहीं हैं। इसकी वजह से धान की बारीक किस्में बेहद तेज भाव में खरीदी जा रहीं हैं।


शिखर पर विष्णुभोग

शायद पहला साल होगा, जब विष्णुभोग उत्पादक किसानों को जोरदार कीमत मिल रही है। क्वालिटी धान के लिए पहचानी जाने वाली कृषि उपज मंडी में पड़ोसी जिलों की खरीदी से विष्णुभोग 3500 से 3600 रूपये क्विंटल पर नीलाम हुआ। सियाराम में 2500 से 2600 रुपए पर सौदे हुए लेकिन पुराना सियाराम का 3100 रुपए क्विंटल पर बिकना किसानों को आश्चर्य में डाल रहा है। सदाबहार एचएमटी 2400 से 2500 रुपए क्विंटल पर मजबूती के साथ स्थिर है।

संकेत तेजी के

अंतरप्रांतीय कारोबार में बारीक चांवल की जैसी मांग बन रही है, उससे भंडारण की मनोवृत्ति में बढ़त देखी जा रही है। इसलिए स्टॉकिस्टों की लिवाली निकली हुई है। इसके अलावा पहली बार राइस मिलों का भी, स्टॉक की ओर रुझान बढ़ा हुआ है। इसलिए बारीक धान की सभी किस्मों में तेजी की स्थिति बनी हुई है। संकेत, आने वाले दिनों में भी ऐसे ही बने रहने के मिल रहे हैं।

ऐसा है चावल बाजार

धान की तरह चावल बाजार में भी विष्णुभोग शिखर पर है। इसमें नया चावल 7100 से 7200 रुपए क्विंटल बोला जा रहा है। पुराना में भाव 8000 से 8200 रुपए क्विंटल का बताया जा रहा है। सियाराम में नया चावल की उपलब्धता नहीं है, इसलिए पुराना चावल में 4200 से 4250 रुपए क्विंटल पर सौदे हो रहें हैं। एचएमटी चावल में 4200 से 4300 रुपए क्विंटल पर सौदे होने की खबर है।