शेर बहादुर का जशपुर ट्रांसफर…तीन उप पुलिस अधीक्षक का जारी हुआ स्थांतरण आदेश…

1491

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन गृह ( पुलिस) विभाग ने तीन उप पुलिस अधीक्षक का स्थांतरण आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक मुख्यालय डीएसपी शेर बहादुर सिंह को जशपुर भेजा गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन गृह ( पुलिस) विभाग ने आज तीन पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर किया है। जिसमें मुख्यालय डीएसपी शेर बहादुर को कोरबा से जशपुर, पुष्पेंद्र सिंह बघेल को यातायात रायगढ़ से बीजापुर और लक्ष्मण सिंह पोटाई को बीजापुर से कोण्डागांव भेजा गया है।