कोरबा।कोयला उद्योग मे कार्यरत संयुक्त श्रम संगठन क्रमशःएटक,एचएमएस,सीटू,बीएमएस, आरकेएमएस इंटक एवं एस.ई.के.एम.सी इंटक ने बुधवार को सरकार के जन विरोधी एवं मजदूर विरोधी नितियों पर विरोध जताते हुए कोल कर्मियों के एक्सग्रेसिया, कॉमर्शियल माइनिंग, विनिवेश समेत 12 सूत्रीय मांग को लेकर पांचों श्रमिक संघ ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधन को कोल इंडिया चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा और समस्या का त्वरित निराकरण की मांग रखी। श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र व कोल प्रबंधन मजदूर विरोधी नीति बंद करे अन्यथा कोयला उद्योग में पुनः हड़ताल की जाएगी।

एसईसीएल दीपका क्षेत्र में भी बीएमएस के लक्ष्मण चंद्रा, अश्विनी मिश्रा,बनवारी लाल चंद्रा, रमेश गुरुद्वान, शिवकुमार त्रिपाठी व अन्य लोग प्रदर्शन में शामिल रहे। एटक से सीके सिन्हा, एचएमएस तरुण राहा, अमृतलाल चंद्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर प्रवेश पर रोक रही, इसलिए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद ने बाहर आकर प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन लिया।