न्यूज डेस्क। सीकर के श्रीमाधोपुर में बाइक सवार पति पत्नी को बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद बोलेरो भी पलट गयी. हादसे के बाद राहगीर एक युवती ने मानवता परियच देते हुए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया इधर बोलेरो ड्राइवर फरार है.
जानकारी के अनुसार प्रीतमपुरी निवासी बाइक सवार प्रताप सिंह जाट और उसकी पत्नी कविता देवी जो कि गांव से बाइक पर सवार होकर श्रीमाधोपुर जालपाली में शोक समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे को श्रीमाधोपुर बाईपास रोड पर विजयपुरा चौराहे से पहले पीछे से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो 3 पलटी खाकर सड़क से नीचे जा गिरी. गनीमत ये रही कि बोलेरो में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई.
सड़क हादसे के बाद मौके पर तमाशबीन कई दिखे लेकिन सिर्फ एक युवती मदद को आगे आई जो सड़क पर बस का इंतजार कर रही थी. निजी वाहन से युवती ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां से महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया. वही बोलेरो ड्राइवर की तलाश जारी है.