कोरबा the दुनियादारी । भाजपा युवा नेता वैभव शर्मा ने पत्र लिखकर कलेक्टर से सर्वमंगला मंदिर खोलने की माँग की है शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है की हिंदू धार्मिक मान्यता का पर्व नवरात्रि का समय चल रहा है जिसमें कोविड के कारण सभी मंदिरो को बंद करने का आदेश जारी किया गया है मेरा आपसे विनम्र निवेदन है धार्मिक आस्था व भावनाओं को देखते हुए सर्वमंगला मंदिर को सुबह 7 बजे से 8 बजे व शाम 7 बजे से 8बजे आरती के समय भक्तों के लिए मंदिर खोलने कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए अनुमति प्रदान की जाए