सहयोग केंद्र में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्या

0
46

रायपुर– भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को सहायता केंद्र में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों के समस्याओं और उनकी मांग सुनी।

दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुए सहायता केंद्र में प्रदेश भर से आए कार्यकर्तागण और आम नागरिकों ने अपनी समस्या से मंत्री श्री देवांगन को अवगत कराया। श्रमिकों के भुगतान, पंचायतों में विकास कार्य, पीएम आवास की स्वीकृति दिलाने के साथ–साथ अन्य विभागों से जुड़े शिकायतों व मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन मंत्री श्री देवांगन को लोगों ने सौंपा। इस पर मंत्री श्री देवांगन ने सभी पत्रों के निराकरण के लिए संबंधित जिले के कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विभागों को पत्र भी लिखकर जल्द निराकरण के लिए निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने देवतुल्य कार्यकर्ता गण के समस्याओं के निराकरण के दृष्टिकोण से सहयोग केन्द्र के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष  मधुसूदन यादव, सहयोग केंद्र प्रभारी रूप नारायण सिन्हा भी उपस्थित रहे।