कोरबा।तृतीय वर्ग शासकीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सात सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारी वर्ग की लंबित मांगो की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने आज तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कोरबा के प्रतिनिधि यो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन माननीय अतिरिक्त जिलाधिकारी को सौंपते हुए शीघ्रता से कार्यवाही की मांग रखी मुख्य मांगो मे पुरानी पेंशन योजना की बहाली,कोविड -19 ड्यूटी मे लगाये गये सभी कर्मचारी-वर्ग का शासन की ओर से 50 लाख का बीमा,संविदा कर्मचारियों का नियमीकरण ,आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों की परिवीक्षाअवधि समाप्त कर उनके सेवाशर्त का निर्धारण व पदोन्नति प्रकिया आरंभ की जाये, अनुकंपा नियुक्ति बहाल की जाए तथा सातवें वेतन कमीशन की बकाया राशि व वेतनवृद्धि प्रदान करना शामिल है। इस अवसर पर एस के द्विवेदी अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ कोरबा,तरुण राठौर अध्यक्ष शिक्षक संघ कोरबा तथा हरीश कुमार राठौर प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित रहे।