सीईओ के तबादले की मांग करते हुए सामान्य सभा का बहिस्कार

0
182

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ एसएस रात्रे को हटाए जाने की मांग करते हुए जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा का बहिस्कार कर दिया।कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में इसकी सूचना देकर सीईओ के अन्यत्र तबादला नहीं होने तक आगामी सामान्य सभा की बैठक में भी शामिल नहीं होने की बात कही है। जनपद कोरबा की उपाध्यक्ष समेत जनपद सदस्यों ने सीईओ रात्रे के तबादले की मांग लम्बे अर्से से कर रहे है। बाउजूद इसके विवादित जनपद सीईओ को नहीं हटाया गया है। इससे नाराज सदस्यों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिस्कार करते हुए सीईओ को हटने कलेक्टर से मांग किये है।
सीईओ को हटाने जनपद मुख्यालय के सामने धरना भी दे चुके हैं। जनपद सदस्यों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों के विकास कार्यों की जानकारी लेने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। जब उपाध्यक्ष ने कोविड-19 को लेकर जानकारी चाही तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद उपाध्यक्ष के अलावा सदस्य रवि शंकर राठिया, शकुंतला, जमुनाबाई यादव, बलराम साहू, राम कुमारी, गुलशन कुमार अशोक बाई, मोनिका भगत, सावित्रीबाई पहुंचे थे।