सीएम को लेकर PMO में बैठक, इसी बीच सोशल मीडिया पर फर्जी ऑर्डर वायरल

0
169

दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर बहुमत हासिल तो कर लिया लेकिन अभी तक सीएम फेस फाइनल नहीं हो सका है. वसुंधरा राजे इस दौड़ में सबसे आगे बतायी जा रही है. हालांकि रेस में और नाम भी शामिल है, लेकिन जयपुर में 13 सिविल लाइन्स पर विधायकों का आना कई संकेत दे रहा है. पिछली बार वसुंधरा राजे के चेहरे पर बीजेपी चुनाव में उतरी और चुनाव हारी. इसलिए इस बार चेहरा पीएम मोदी का रखा गया, हालांकि वसुंधरा समर्थकों का कहना था कि राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा रही है और पिछली हार का ठीकरा वसुंधरा के माथे फोड़ना सही नहीं होगा. ऐसा लगा मानों पार्टी के अंदर ही वसुंधरा राजे का विकल्प खोजा जाने लगा था ,लेकिन राजे की जगह आज भी कोई नहीं ले सका है.