सीजी पालिटिक्स: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, छत्तीसगढ़ की बाकी बची 5 सीटों पर उम्मीदवारों पर मंथन

0
62

नई दिल्ली/रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है । वहीं, चौथी सूची पर चर्चा के लिए आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 5 सीटों पर उम्मीदवारों पर मंथन के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है।

 

बैठक में तमिलनाडु की 9 सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह फिर से चुनाव लड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं पार्टी उन्हें भी टिकट दे सकती है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी ।