जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर माओवादियों ने बुधवार को मुखबिरी के शक पर गढ़चिरौली जिले के जामभिया गट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पटेल कुल्ले वजा की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि युवक तेंदूपत्ता जमा करने के लिए गया हुआ था। वहीं से माओवादियों ने पहले युवक का अपहरण किया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। मृतक कुल्ले वजा एटापल्ली तहसील के डोड़डूर गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार युवक तेंदूपत्ता जमा करने के लिए एक फड़ में गया हुआ था। जब लौट रहा था उस समय ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे करीब 5 से 7 माओवादियों ने युवक का अपहरण कर लिया। फिर जंगल की तरफ लेकर गए। जहां पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर युवक पर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने उसे गांव के ही नजदीक सड़क पर फेंक दिया था। युवक के शव को देख इलाके के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची गढ़चिरौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया है।