रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 जून हो होने वाले राज्यसभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होने रायपुर पहुंच पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अन्य प्रदेश से कांग्रेस नेताओं को छत्तीसगढ़ कोटे से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी की यही परंपरा है।
पुनिया ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ से चुनकर जाएंगे, वे सदन में छत्तीसगढ़ की ही बात करेंगे। प्रदेश के कई लोगों को अपेक्षाएं तो थी, बहुत सारे लोगों को उम्मीद थी, लेकिन यह हमेशा परंपरा रही है और हकीकत भी रही है, कि राज्यसभा में कौन चुनाव लड़ेगा? कौन नहीं लड़ेगा? कांग्रेस आलाकमान द्वारा ही तय किया जाता है।