रायपुर। राजधानी रायपुर में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग एकाएक आवास की ओर जाने वाले मार्ग के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान जवानों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, मगर प्रदर्शनकारी अंदर घुसते चले गए, जिन्हे रोकने के लिए जवानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सभी को बाहर खदेड़ा गया, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
नया रायपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित सरीखेड़ी के लगभग 150 परिवार के लोग सीएम हाउस के लिए निकले थे। ये सभी बिना व्यवस्थापन के यहां से हटाने को लेकर विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन की ओर से 17 मार्च को इलाके को खाली करने का नोटिस दिया गया, और 21 मार्च को बुलडोजर चलाने बात कही गई। इनकी मांग है कि व्यवस्थापन के बाद ही उन्हें हटाया जाए।
प्रदर्शनकारी नेहरू उद्यान से सीएम हाउस की ओर जाने वाले गेट पर खड़े थे, इस दौरान गेट के पास कुछ ही जवान मौजूद थे। तभी एकाएक लोगों ने गेट को धकियाते हुए ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। पास ही मौजूद पुलिस बल को तत्काल यहां बुलाया गया।
तब तक लोग सीएम हॉउस के नजदीक पहुँच चुके थे, जिन्हें रोकने के लिए जवानों को लाठियां भी भांजनी पड़ी। किसी तरह इन्हें रोका गया और बाहर खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि इनका नेतृत्व कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।