सीजी विधानसभा: सदन में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, अंग्रेजी स्कूल में गड़बड़ी के मामले में मचेगा हंगामा

0
148

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। योजना सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे।

आज ही वेसल हाउस का वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री भगत जबकि डॉ प्रेमसाय राज्य हथकरघा, अपेक्स बैंक राज्य सहकारी विपणन संघ,लघु वनोपज का अंकेक्षण प्रतिवेदन जमा करेंगे, ऐसा ही अन्य विभागों का भी जमा होगा। वन मंत्री मोहम्मद अकबर कैंपा का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे।

सदन में आज का प्रश्नकाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों पर केंद्रित रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री बघेल निष्पादन बजट याने 2020-21 का परफ़ॉर्मेंस बजट पटल पर रखेंगे। बता दें कार्यसूची के अनुसार आज अंग्रेजी स्कूल में गड़बड़ी के मामले में भाजपा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव ला सकती है, जिस पर हंगामा मचने के आसार हैं।