बलरामपुर।प्रदेश के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री ने आज एक और बड़ी कार्यवाही की। उन्होंने सनावल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राव को सस्पेंड कर दिया।
बलरामपुर के दौरे में आम लोगों से बातचीत के दौरान कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के प्रभावितों को मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित करने का निर्देश दे दिया।
इसके कुछ ही देर बाद EE के निलंबन का आदेश भी मुख्यालय से जारी कर दिया गया। इस कार्रवाई से जिले के अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है।