कोरबा।-कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी मुख्य मार्ग में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने तीन सराफा दुकानों का ताला तोड़ा। पोड़ी निवासी वैभव सोनवानी, कैलाश सोनी और रतनपुर निवासी विनय सोनी के ज्वेलरी शॉप में वारदात को अंजाम दिया गया। ओम ज्वेलर्स, आस्था ज्वेलर्स और मां जगदम्बा ज्वेलर्स से हुई चोरी की सूचना सुबह 7 बजे संचालक ने पाली पुलिस को दी। मौके पर टीआई लीलाधर राठौर पहुंचे और मुआयना किया तो टूटे हुए तालों के अलावा कुछ नहीं मिला। संचालकों ने टीआई को बताया कि दुकान बंद करते वक्त महंगे जेवरातों व चांदी निर्मित सामानों को अपने साथ घर ले जाते हैं। दुकानों में ज्यादा महंगे सामान नहीं होने से कुल मिलाकर करीब 1 लाख 90 हजार कीमती चांदी के ही जेवरात यहां से चोरी हुए हैं।

वारदात की उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। मुंगेली जिला में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल भी यहां तहकीकात के लिए रुके। मौके से पुकिस को सिर्फ टूटे हुए ताले मिले हैं। डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।टीआई ने बताया कि खोजी कुत्ता दुकानों से चोरों की गंध महसूस करने के बाद बाहर निकलकर करीब के सरकारी स्कूल तक गया और मैदान में घूमकर सड़क पर आकर भटक गया। इससे माना जा रहा है कि चोर स्कूल के रास्ते आना-जाना किये होंगे। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है, फुटेज एकत्र कर खंगाले जा रहे हैं। इनके भागने के संभावित मार्ग के मद्देनजर उन रास्तों व जिलों में भी अलर्ट कर दिया गया है व लगातार तलाश जारी है।