0जिला पंचायत सदस्य संदीप ने लगाया गम्भीर आरोप
कोरबा। सृष्टि अस्पताल को हड़पने की साज़िश के बाद लगातार आरोप प्रत्यारोप का का दौर शुरू हो गया है। पांडेय परिवार द्वारा हर वो हथकंडा अपनाया जा रहा है। जिससे मेडिकल हॉस्पिटल के संचालन बागडोर उन्हें मिल जाए। यही वजह है संदीप कंवर से मनगढ़ंत खतरा बताकर पांडेय परिवार ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
संदीप कंवर व सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय के मध्य उपजा विवाद अभी तक नहीं थमा है। देवेंद्र ने संदीप से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग प्रशासन से की थी। इस पर संदीप का कहना है कि क्रिमिनल परिवार के सदस्य शासकीय सुरक्षा हासिल करने झूठी शिकायत कर रहे हैं। सृष्टि अस्पताल को हड़पने की साजिश रची जा रही है।जिला पंचायत सदस्य संदीप ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनके पिता पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सृष्टि अस्पताल में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी। इन कार्यकर्ताओं के लिए भोजन लेने मेरी गाड़ी लेकर ड्राइवर सुरुचि भोजनालय गया था। बाहर सड़क में गाड़ी खड़ा कर भोजन ले रहा था, तभी देवेंद्र पांडेय के परिजन ने फोटो खींच लिया और मेरे से जान का खतरा बताते हुए झूठी शिकायत कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि देवेंद्र, उनके पुत्र शिवम पांडेय समेत अन्य सदस्यों का क्रिमिनल रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है।