The Duniyadari:इंदौर- क्रिसमस पर्व को लेकर जहां शहर में कई जगह जश्न मनाया जा रहा था, वहीं भंवरकुआं थाने से कुछ ही दूरी पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने जोमैटो डिलीवरी बॉय के कपड़े उतरवा दिए।
हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया कि भंवरकुआं और टावर चौराहे के बीच में सुबह करीब 11.30 बजे जोमैटो के कई डिलीवरी बॉय खड़े थे, जिसमें से कुछ सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने हुए थे। जब हमने डिलीवरी बॉय से बात तो उसने बताया कि उसे यह ड्रेस कंपनी की ओर से पहनने के लिए कही गई है।
हमने उसे समझाइश दी कि हिंदू त्योहारों पर क्यों भगवा पहन कर नहीं जाते हो। जोमैटो से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू ही करवाते हैं। यह ड्रेस पहनकर उन्हें क्या संदेश दोगे। इसके बाद डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी की ओर से पहनने के लिए कहा गया है, लेकिन हिंदू जागरण मंच के दबाव के चलते अर्जुन को सेंटा क्लॉज की ड्रेस उतारनी पड़ी।