रायपुर- राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में स्कूल के बच्चों के बीच मारपीट की वारदात हुई फिर एक छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला करवा दिया है।
ये पूरा मामला प्रियदर्शनी नगर के एक निजी स्कूल का है जहां कक्षा 11वीं के स्कूल छात्रों के दो ग्रुप में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई फिर वहां मामला शांत हो गया।
जिसके बाद स्कूल के छात्र ने बाहर से अपने दोस्त को बुलाकर मारपीट करने वाले छात्र पर चाकू से हमला करवा दिया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दो जिसके बाद तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंची।
पुलिस ने तीनों घायल छात्रों का मेडिकल मुलाहिजा किया लिया है। पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया हैं।