बेंगलुरु। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी पर इंफोर्समेंट डॉक्टरेट (ED) ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इसके बेंगलुरु स्थित ऑफिस से ED ने 5,551 करोड़ रुपए की रकम जब्त की है। कंपनी पर अपनी कमाई को गैरकानूनी तरीके भारत से बाहर भेजने का आरोप है।
आरोप है कि कंपनी ने यह हेराफरी इसी महीने फरवरी में की है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ED का कहना है कि टेक कंपनी रॉयल्टी के नाम पर इस तरह के बड़े अमाउंट की हेराफेरी चीन में मौजूद अपनी पेरेंट कंपनी के इशारे पर कर रही थी।