कोरबा। शिक्षक व स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री बिसाहू दास जी महंत की स्मृति में गुरुजन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन d2 संसद भवन सीएसईबी ग्राउंड के पास कोरबा में बिसाहू दास महंत स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजन किया गया ,जिसमें शिक्षा गुणवत्ता अभियान के सफल क्रियान्वयन व बेहतर परिणाम के लक्ष्य प्राप्ति के लिए परीक्षा पूर्व छात्र छात्राओं को संस्था में जाकर परीक्षा संबंधी डर व विषय संबंधी समस्याओं का समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के अभिनव प्रयास ,प्रयोग सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है ,जिसमें महाबीर प्रसाद चंद्रा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक लाफा पाली द्वारा प्रतिवर्ष छात्र छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए शंका समाधान किया जा रहा है, इनके इस कार्य के लिए इन्हें मुख्य अतिथि माननीय चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष छ ग शासन रायपुर, श्री राजकिशोर प्रसाद प्रथम नागरिक नगरनिगम कोरबा के कर कमलों स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है ,इस सम्मान के लिए चंद्रा जी ने आयोजक मंडल, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय का मार्गदर्शन, संस्था प्रमुख ,स्टाफ कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए ,आभार ज्ञापित किया है ,चंद्रा जी के सम्मानित होने से शाला परिवार, छात्र-छात्राओं, स्नेही इष्टमित्र जनों ,परिवारजनों , में हर्ष व्याप्त है।