कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी दर्री के अध्यक्ष सुधीर जैन की अगुवाई में जैलगांव चौक में धरना प्रदर्शन कर दर्री पुलिस को ज्ञापन सौपा है। उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने विरोध जताते हुए मौन व्रत रख धरना दिया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
कार्यक्रम उपरांत दर्री पुलिस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया। पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की बर्बरता काफी बढ़ गई है। पीड़िता के घर जाने वाले सभी रास्ते में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई मुलाकात न कर सके। पीड़ित परिवार की एफआइआर दर्ज नहीं किया जाना अनेक संदेह को जन्म दे रहा है। इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नारी जाति का अपमान किया है, जो प्रजातंत्र व देश के संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने समेत जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।