0 खासकर सुबह और शाम के पीक टाइम में ट्रैफिक जाम रोज की परेशानी, पर समस्या का हल निकालने कोई कदम नहीं
कोरबा। खरीदारी के लिए शहर के प्रमुख बाजार होने के कारण पावर हाउस रोड पर पहले ही यातायात का दबाव रहता है। उस पर मुख्य मार्ग में संचालित हॉस्पिटल के चलते दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ गई है। हॉस्पिटल आने वाले मरीजों या परिजनों के वाहनों के लिए पार्किंग के उचित इंतजाम नहीं होने से सुनालिया पुल पर आए दिन जाम की समस्या निर्मित हो रही है। इसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है, जो इस जाम में फंस कर परेशान होने मजबूर हो जाते हैं।
खासकर पर्व और त्योहारों के दौरान पावर हाउस रोड से लेकर ट्रांसपोर्टनगर चौक तक लोगों की आवाजाही अचानक बढ़ जाती है। पर आम दिनों में भी बाजारों के आस-पास व्यस्तता बनी ही रहती है। ऐसे में ठीक सुनालिया नहर पुल के पास संचालित निजी हॉस्पिटल की अव्यवस्थित पार्किंग ने इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ाने के साथ आम राहगीरोें की मुसीबत भी बढ़ा दी है। बिलकुल सड़क पर लगे होने के कारण यहां आने वाले लोगों की संख्या भी काफी होती है। क्षमता व जगह कम होने के कारण लोगों के वाहन, कार-बाइक लगभग सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। इससे न केवल आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है, कई बार दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस दौरान जाम में फंस जाने से उन मरीजों की जान भी आफत में पड़ने का डर बना रहता है, जो एंबुलेंस के फंस जाने से कीमती समय गांवाने जिंदगी और मौत से लड़ रहे होते हैं। दूसरी ओर इस समस्या का त्वरित समाधान करने की बजाय यातायात विभाग और नगर निगम आंखे मीचे तमाशा देख रहा है। इस समस्या को लेकर मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण किया गया पर करोड़ों खर्च कर निर्मित यह स्थल सफेद हाथी साबित हो रहा। वाहनों की व्यवस्थित पार्किग देकर शहर के ट्रैफिक जाम को दूर करने बनी यह करोड़ों की बिल्डिंग असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गई है।