कोरबा। कोयलांचल में चल रहे डीजल चोरी के खेल में में सर्वमंगला पुलिस ने 29 जेरीकेन डीजल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार तो किया है लेकिन डीजल चोर के असली सरगना अब भी फरार है।
डीजल चोरों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर डीजल चोरों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में सर्वमंगला पुलिस चैकी की पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का डीजल पकड़ने में सफलता पाई है। कुसमुंडा रेलवे साईडिंग के किनारे झाड़ियों के बीच स्विफ्ट कार में 35-35 लीटर के 12 जेरीकेन मौजूद थे वहीं पेड़ों की आड़ में 17 जेरीकेन मौजूद थे। इस लिहाज से 29 जेरीकेन में कुल 1 हजार 15 लीटर चोरी का डीजल जप्त किया गया है जिसकी कीमत 81 हजार 1 सौ रुपए है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है,जो फोकटपारा का निवासी है। मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजल चोरो पर अंकुश लगता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।