10 वीं में बस एक अंक से चूका होनहार प्रतीक, कमी पूरी हो जाती तो स्टेट मेरिट में दर्ज हो जाता कोरबा का नाम

0
290

0 96.67 फीसदी अंक हासिल कर कोरबा में प्रथम स्थान पर रहा होनहार छात्र

कोरबा। इस बार कोरबा का एक भी विद्यार्थी 10वीं-12वीं की मेरिट सूची में जगह हासिल नहीं कर सका। पर जिले के एक होनहार छात्र प्रतीक ने अपनी हर मुमकिन कोशिश की है। इसका पता इस बात से चलता है कि दसवीं बोर्ड में उसने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं, प्रतीक को अगर सिर्फ एक अंक ज्यादा मिल गए होते तो कोरबा भी प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल हो गया होता। अपनी मेहनत के बूते कोरबा के होनहार छात्र ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय को गौरवांन्वित किया है।
कटघोरा विकासखंड अंतर्गत संचालितजयभारत इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी प्रतीक के पिता प्रद्युम्न शर्मा पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला रामपुर (चंदनपुर) में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। प्रतीक की माता श्रीमती अनिता शर्मा गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि उनका सुपुत्र बचपन से ही मेधावी रहा है और हमेशा किताबों के बीच ही वक्त बिताना पसंद करता है। दो भाई में प्रतीक बड़ा है। छोटा भाई पराग भी प्रतिभावान है, जो इस वर्ष कक्षा दसवीं में है। कटघोरा के वार्ड क्रमांक-9 टिंगीपुर में निवासरत परिवार अपने होनहार बेटे की इस उपलब्धि पर काफी हर्षिक व उत्साहित है। प्रतीक को शिक्षा विभाग की ओर से आमंत्रित किया गया है, जहां उसे उसकी उपलब्धि पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतीक के पिता ने 12वीं तक ही पढ़ा है, जबकि मां ने स्रातकोत्तर किया है। माता-पिता बस यही चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी इच्छा और आकांक्षा के अनुरूप जितनी और जो भी पढ़ाई करना चाहते हैं, वे आगे बढ़ते रहें। इसके लिएवे हर संभव कोशिशों में जुटे हैं। अच्छी शिक्षा हासिल कर ही वे अच्छे रास्ते और ऊंचे लक्ष्य की ओर सधे हुए कदमों से बढ़ सकते हैं। फिर उनके लिए अपनी मनचाही मंजिलें तय करने का आत्मविश्वास मजबूत होता चला जाएगा। प्रतीक अब आगे हायर सेकेंडरी में कक्षा 11वीं से गणित संकाय लेकर पढ़ाई करना चाहता है। उनकी माता श्रीमती अनिता शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रतीक केवल अपनी मौजूदा शिक्षा पर फोकस कर रहा है, जबकि वह इंजीनियरिंग व अन्य तकनीकी या व्यावसायिक शिक्षा की बजाय प्रशासनिक सेवाओं पर केंद्रित कर रहा है। उन्होंने बताया कि गणित संकाय से स्कूल के बाद बीएससी या कॉलेज की पढ़ाई करना चाहता है। इसके बाद उसका प्रयास पीएससी व यूपीएससी के माध्यम से प्रशासनिक सेवाओं में कॅरियर बनाने की राह तैयार करने का होगा।

स्मार्ट बनें और पढ़ाई के वक्त स्मार्टफोन से दूर रहें

 

प्रतीक को जहां पढ़ाई-लिखाई में जुटे रहना सबसे ज्यादा पसंद है, उसके लिए क्रिकेट खेल का रोमांच भी काफी महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के बाद अपने आप को तरोताजा करने वह क्रिकेट खेलता है और टीवी पर देखना पसंद करता है। पर एक जरूरी बात यह है कि आज के दौर में इस किशोर को मोबाइल में कोई रुचि नहीं। उसके बाद अब भी खुद को मोबाइल नहीं है, जिसकी गिरफ्त में आकर आज के युवा सब कुछ भूल जाते हैं। उसका कहना है कि मोबाइल फोन विज्ञान का एक वरदान है, जिसे मनुष्य अपने अनुसार चलाए तो ठीक, पर अगर मोबाइल ही नियंत्रित कर मनुष्य को चलाने लगे, तो वह कभी भी उसके जीवन का अभिशाप बन सकता है।

कोरबा में 10वीं का 74.27 प्रतिशत व 12वीं का 78 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम बुधवार की दोपहर जारी किया गया। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकामन ने परिणाम घोषित किए, जिसमें कोरबा जिले का परीक्षा परिणाम हाई स्कूल में 74.27 प्रतिशत रहा। इसमें बालिकाओं का 79.58 प्रतिशत एवं बालकों का परीक्षाफल 68.04 प्रतिशत है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम कुल 78 प्रतिशत है, जिसमें बालिकाओं का 82.29 प्रतिशत एवं बालकों का 72.15 प्रतिशत है। हाईस्कूल परीक्षा में प्रतीक शर्मा पिता प्रदुमन शर्मा अशासकीय जय भारत अंग्रेजी माध्यम स्कूल कटघोरा ने कुल अंक 600 में 580 अंक 96.67 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान रहा है।