कोरबा। कोरबा जिले में बुधवार को 155 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। देर शाम तक जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज मिले संक्रमितों मरीजों में निजी चिकित्सक सहित एक, दो व तीन वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आज 155संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।