उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंट इलाके के सिंघड़िया के आदर्श नगर कॉलोनी में 27 अक्तूबर को विदेश भेजने वाली संस्था गल्फ इंस्टीट्यूट में घुसकर 22 लाख रुपये लूट की घटना में पुलिस उलझ गई है। पुलिस ने कार्यालय और घर से 29 लाख रुपये की रकम, फर्जी स्टांप, मोहर बरामद होने की वजह से विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी किए जाने की कहानी तो स्पष्ट हो गई है लेकिन लूट हुई या कुछ और इसको पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के साथ जालसाजी हुई है, उनमें से कुछ लोगों ने मारपीट की है। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस पूरे प्रकरण में अगर लूट नहीं हुई है तो पुलिस को इसके साक्ष्य दिखाने होंगे, यही कारण है कि 48 घंटे से पुलिस गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम में पुलिस को संस्था के संचालक संतोष सिंह ने 22 लाख रुपये लूट की सूचना दी थी। आरोप था कि कार्यालय मेंआए चार लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उस दिन का रुपया लूट ले गए थे।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर छानबीन तो शुरू कर दी लेकिन उसी दिन जांच के दौरान कार्यालय से नौ लाख रुपये और संतोष सिंह के घर से 20 लाख रुपये के अलावा फर्जी स्टांप, पासपोर्ट व अन्य सामान बरामद होने की वजह से पुलिस को एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद जग गई।
पुलिस ने उस दिशा में काम शुरू कर दिया, एसएसपी ने भी मामले को संदिग्ध तो माना लेकिन घटना असल में क्या हुई है, इसके लिए भी पुलिस को जांच करने का आदेश दे दिया है। यही वजह है कि पुलिस एक-एक पहलू पर जांच कर रही है। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ का कहना कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।