कोरबा।गेवरा दीपका-दीपका पुलिस ने 12 घंटे में ही गांजा तस्करों को धर दबोचा और 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरप्तार कर लिया।बीते एक दिन पहले रात को बजरंग चौक दीपका में दीपका पुलिस के जवान विष्णु कुमार पाटले और निर्मल सिंह मरकाम पेट्रोलिंग गस्ती में तैनात थे ,जंहा जायलो वाहन में ढाई किवंटल गांजा पकड़ा था । पुलिस के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने वाले शातिर ड्राइवर समेत 4 अन्य आरोपियों को दीपका पुलिस ने 12 घँटे में धर दबोचा । एक आरोपी दीपका का ही बताया जा रहा है ।इसकी सफलता का श्रेय दीपका थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व बनी टीम को जाता है ,आरोपियों के ऊपर अपराध पंजीबद्घ कर कार्यवाही की जा रही है ।