44 साल  की चाची  को 14 साल के भतीजे से हो गया प्यार, चाचा ने बंद कमरे में पकड़ा, फिर…..

404

पटना।  बिहार के पूर्णिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 44 साल की चाची  को अपने 14 साल के भतीजे से हो गया प्यार, उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला वाकया है। मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है

बताया जा रहा है कि चाचा नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहते थे। ऐसे में  देखते ही देखते दोनों के बीच अवैध संबंध होने के बात पूरे गांव में फैल गई। खबर चाचा तक भी पहुंची, जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर अपनी पत्नी की भतीजे से ही शादी करा दी। खास बात यह है कि चाची की उम्र 44 साल है तो भतीजा महज 14 साल का नाबालिग है।

चाची के पहले से हैं तीन बच्चे

जानकारी के मुताबिक, 44 साल की महिला के तीन बच्चे हैं। उसका पति नौकरी के सिलसिले में पंजाब रहता है। ऐसे में महिला का अवैध रिश्ता अपने ही सगे भतीजे के साथ हो गया। यह खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद गांव वालों ने महिला के पति को इसकी सूचना दी। जानकारी होने के बाद पति बिना किसी को बताए गांव पहुंच गया।

जबरन भरवा दी मांग 

पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद चोरी-छुपे व्यक्ति अपने घर पहुंच गया। यहां उसने अपनी पत्नी को अपने ही भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद गांव वालों ने चाची और भतीजे की शादी कराने का दबाव बनाया। नाबालिग भतीजे को डरा धमका कर उससे चाची की मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस तरह हुई शादी का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।