वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह नक्षत्र एक निश्चित समय के लिए राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका सकारात्मक और नकारात्मक असर सभी राशियों में पड़ता है. इस बार मई में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे.जिस दौरान ग्रहों की युति का भी निर्माण हो रहा है. जिसमें से एक है नवपंचम राजयोग है. जो 6 मई को बनेगा. शुक्र ग्रह मिथुन राशि में और शनिदेव कुंभ राशि में होगें.ऐसे में नवपंचम राजयोग बनेगा. शुक्र और शनि दोनों मित्र है. इस नवपंचम राजयोग से इन राशियों को सकारात्मक फायदा मिलेगा.जिसका शुभ असर कुछ खास राशियों पर पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी है.

इन राशियों पर शुभ असर

मेष राशि (Aries Zodiac) – मेष राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग आपके लिए शुभ रहेगा. इस दौरान धन लाभ होगा और विदेश यात्रा के योग बनेंगे.परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही पुराने निवेश से फायदा होगा. आय के नए स्त्रोत भी बन सकते हैं. आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा.मानसिक तनाव दूर होगा. सेहत बेहतर रहेगी.

 

वृष राशि (Taurus Zodiac) – नवपंचम राजयोग से वृष राशि के जातकों को आय के नए स्त्रोत बढ़ाने वाला है. अचानक कहीं से धन मिल सकता है या फिर अटका हुआ धन आपको प्राप्त होगा. जो लोग बेरोजगार हैं उसकी नौकरी लग सकती है.आपकी बोली इतनी आकर्षक हो जाएगी की सब आपकी तारीफ करेंगे. जो लोग फिल्म लाइन, कला, मीडिया या फिर क्रिएटिव फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिये समय शानदार रहेगा. विद्यार्थी वर्ग के लोगों को इस दौरान शुभ परिणाम प्राप्त होगा.

मिथुन राशि ( Gemini Zodiac) – नवपंचम राजयोग से मिथुन राशि के लोगों को शुभ फल प्राप्त होगा. शनि देव आपकी कुंडली में भाग्य स्थान में किस्मत का पूरा साथ देंगे. आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही छात्र करियर और प्रतियोगिता में आप आगे बढ़ेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. नए संपर्क आपको अच्छे लाभ दिलाएंगे.

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2