मरवाही उप चुनाव की मतगणना के शुरूआती दो घंटे पूरे हो गए हैं। प्रारंभिक रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 3664 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक कुल 8520 मत उनके पक्ष में गए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डा गंभीर सिंह को 4856 मत मिले हैं।
मरवाही में एक लाख 91 हजार चार मतदाता हैं। 77.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहली बार 70 वर्ष या इससे अधिक के बुजुर्गों और कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। एक हजार 104 बुजुर्ग व कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया था। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के दिन शाम पांच से छह बजे का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए आरक्षित रखा था।

ध्रुव ने मंदिर पहुंच कर की पूजा अर्चना

मतगणना स्थल में रवाना होने से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी डा.केके ध्रुव ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद गौरेला स्थित गुरुकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतगणना स्थल में पहुंचे।