Aadhaar से पेमेंट करने पर जीएसटी के साथ देना होगा इतना चार्ज, कैश लेनदेन के नियमों में हुआ बदलाव

0
255

नई दिल्ली। Aadhaar Payment System: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान के लिए शुल्क बढ़ा दिया है। AePS के नए लेनदेन शुल्क 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे।

Aadhaar Payment System: ऐसे में अगर आप भी एक दिसंबर या उसके बाद अपने आधार का इस्तेमाल कर कोई पेमेंट करने जा रहे हैं या पेमेंट लेने जा रहे हैं तो नए नियमों को जान लें।

Aadhaar Payment System: आधार भुगतान प्रणाली (AePS) एक ऐसी सेवा है, जिसके माध्यम से ग्राहक अपने आधार इनेबल्ड बैंक खाते से लेनदेन के लिए आधार का उपयोग कर सकता है। ग्राहक इसके माध्यम से बैलेंस पूछताछ, नकद जमा, नकद निकासी और पैसे भेजने जैसे बुनियादी बैंकिंग लेनदेन कर सकता है।

0.कितना देना होगा चार्ज

Aadhaar Payment System: नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, एईपीएस के जरिए कैश ट्रांजैक्शन के प्रत्येक लेनदेन पर 20 रुपये से अधिक जीएसटी लगाया जाएगा। बता दें कि यह चार्ज मुफ्त लेनदेन की सीमा के बाद लिया जाएगा।

Aadhaar Payment System: मिनी स्टेटमेंट पर प्रति लेनदेन 5 रुपये और जीएसटी वसूल की जाएगी। जिन लोगों का खाता इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में नहीं है, वे ग्राहक महीने में एक बार नकद निकासी, नकद जमा और मिनी स्टेटमेंट ले सकते हैं।