RO - 12460/ 2

कोरबा।आम आदमी पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में उर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के हरदीबाजार में चल रहे एक दिवसीय आंदोलन में शामिल होकर प्रभावित भुविस्थापितो के आंदोलन को समर्थन दिया है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने कहा कि भुविस्थापितो को यदि SECL,व जिला प्रशासन द्वारा हक़ नही दिया जाता है तो आम आदमी पार्टी कोरबा में आंदोलन समिति के साथ मिलकर उग्रप्रदर्शन करने को बाध्य रहेगी ।जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन व SECL की होगी*

जिला मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त आंदोलन को समर्थन देने जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के साथ जिला सचिव अमर दास जी एवं कोरबा जिला समिति आंदोलन स्थल पहुच आंदोलन को समर्थन दिया ।
आंदोलन प्रमुख सपुरन कुलदीप के आग्रह पर जिला समिति ने उनकी बात सुनी व मांग को जायज ठहराते हुए अंतिम लड़ाई तक साथ देने का वादा किया।
इस कार्यक्रम में जिला सचिव अमर दास जी पूर्व जिला अध्यक्ष अबदुल नफीस खान,मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा,कटघोरा विधानसभा मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे, ताहर कुरेशी व अन्य आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।