नई दिल्ली। Adani Stock Return: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार 9 दिनों की गिरावट बुधवार को सुधार हुआ और शेयरों में अब तेजी आने लगी। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises share) के शेयर महज चार दिनों में ही निवेशकों को लगभग 110% का रिटर्न मिला।
Adani Stock Return: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज महज चार कारोबारी सेशंस में मल्टीबैगर बन गया। अडानी एंटरप्राइजेज में ताजा गिरावट के बाद शेयर में निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई है।
0.3 फरवरी को 52-वीक के लो पर पहुंच गया था शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 फरवरी को अपने 52-वीक के लो 1,017.10 रुपए पर पहुंच गए थे। आज बुधवार 8 फरवरी को यह शेयर लगभग 18% चढ़कर 2130 रुपए तक पहुंच गया। यानी लो से यह शेयर 110% तक उछल गया है। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2,40,973.44 करोड़ रुपए पर आ गया है।
Adani Stock Return: बता दें कि बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आ गया था लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विवाद के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया। उस दौरान यह शेयर एक ही दिन में 35% तक गिर गया था।