न्यूज डेस्क।कांग्रेस की सोशल मीडिया चीफ सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) अपने पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) और बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोलते नजर आती हैं। वह बीजेपी पर कटाक्ष करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देती। इस बीच उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

अमित शाह ने बीजेपी नेता को सामने से हटाया
कांग्रेस नेत्री द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए बीजेपी नेता उन्हें माला पहना रहे हैं। इस दौरान अमित शाह मंच से सामने बैठी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हैं, इस बीच उनके बगल में खड़े बीजेपी नेता भी जनता का अभिवादन करने लगते हैं। जिसके बाद अमित शाह बीजेपी नेता का हाथ हटा देते हैं और थोड़े गुस्से में नजर आते हैं।

कांग्रेस नेत्री ने यूं ली चुटकी
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”मोदी जी वाली बीमारी भाजपा में तेज़ी से फैल रही है – कैमरे के सामने कोई नहीं।” कांग्रेस नेत्री द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर कुछ लोगों ने अमित शाह पर चुटकी ली है तो वहीं कुछ लोगों ने राहुल गांधी के कुछ पुराने वीडियो शेयर कर कटाक्ष किया है।

अमित शाह के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@SaritaJ3 नाम के एक यूजर ने लिखा,”ये भाजपा का रीति – रिवाज बन गया।” @soyabkoriya नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- कैमरे से कोई समझौता नहीं। @ChKarmkar नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी का कांग्रेस नेता संदीप को सामने हटाने का वीडियो शेयर कर कमेंट किया,”इसे लोग क्या कहेंगे?” @MATanha99 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने के लिए बीजेपी के IT cell के द्वारा राहुल गांधी जी की एक फ़ोटो एडिट करके राहुल गांधी को बदनाम करने वाले नफ़रती टुकड़े – टुकड़े को अमित शाह जी की ये वीडियो अच्छे से देखना चाहिए।

छत्तीसगढ़ का है यह वायरल वीडियो
अमित शाह का यह वीडियो छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान का है। जानकारी के लिए बता दें कि 7 जनवरी को अमित शाह छत्तीसगढ़ गए थे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों का जिक्र कर कहा कि केंद्र सरकार इन क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के मोर्चों पर अहम कदम उठाए हैं। इसके साथ उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बघेल सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है।