Asia Cup Hockey Live: फाइनल से चूका भारत,कोरिया से ड्रॉ रहा मुकाबला, जापान से होगी ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत

0
218

नई दिल्ली। (India vs South Korea Live Score Asia Cup Hockey 2022) गत चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर 4 चरण का आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच 4-4 से ड्रॉ पर खत्म हुआ।

ये मैच भारतीय टीम के लिए फाइनल के लिहाज से काफी अहम था। इस ड्रॉ के बाद भारत अब जापान के खिलाफ तीसरे स्थान का मैच खेलेगा, जबकि कोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण फाइनल में पहुंच गया है। जहां उसका सामना मलेशिया से होगा।

नीलम संजीप ने 8वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कोरिया ने दो गोल दागे और फिर 20वें मिनट में मनिंदर सिंह ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। शेषे गौड़ा ने कुछ देर में ही भारत को बढ़त दिलाई लेकिन, कोरिया के किम ने 27वें मिनट में गोल करके स्कोर को फिर बराबरी पर कर दिया।

मरीस्वरन शक्तिवेल ने तीसरे क्वार्टर में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। जंग मांजे ने गोल करके फिर स्कोर बराबर किया। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ।