ASP के बंगले से बुलावा आने पर सहम जाते हैं…’, सिपाहियों ने की पुलिस कप्तान से शिकायत, मसाज वीडियो से हड़कंप

441

न्यूज डेस्क।पटना एएसपी मनीष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिपाहियों से मसाज करवाते नजर आ रहे हैं. मनीष कुमार पटना में फुलवारीशरीफ एएसपी के पद पर तैनात हैं. इस वीडियो में एएसपी को मसाज देते दिख रहे सिपाहियों ने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पत्र लिखकर पिछले साल 27 अगस्त को हुई घटना से अवगत कराया है.

एसएसपी को दी गई शिकायत में पीड़ित सिपाहियों ने लिखा, पिछले साल 28 अगस्त को फुलवारीशरीफ इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 महिला सिपाही समेत 10 कांस्टेबल्स को पुलिस लाइन से फुलवारीशरीफ एएसपी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था.

मगर सभी पुरुष सिपाहियों से एएसपी के आवास पर उनके पैर दबाने और शरीर पर तेल मालिश करने का काम लिया गया. कुछ सिपाहियों से उनके कपड़े धुलवाने का काम लिया गया.

 

 

शिकायती पत्र में सिपाहियों ने कहा है कि एएसपी के आदेश का पालन नहीं करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई और निलंबन की धमकी दी गई.

‘लगता है सिपाही बनकर कोई अपराध कर दिया’

सिपाहियों ने एसएसपी को लिखे पत्र में लिखा, ” इस प्रकार के अमानवीय काम से हम लोग काफी तंग हो चुके हैं और हम लोग में से एक-दो पुलिसकर्मी डिप्रेशन के भी शिकार हो चुके हैं. जब कभी भी एएसपी अपने आवास पर बुलाते हैं तो हम लोग उनके अमानवीय काम को याद कर काफी डर जाते हैं और यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि शायद हम लोगों ने सिपाही के पद पर नियुक्त होकर कोई बड़ा अपराध कर दिया है.

विधायक ने भी पुलिस को घेरा

सिपाहियों से मालिश और शरीर पर तेल लगाने की पूरी घटना पर फुलवारीशरीफ से भाकपा(माले) विधायक गोपाल रविदास ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक ने कहा, मामले की जांच की जा रही है, जहां इस पुलिस अधिकारी को कांस्टेबलों से मालिश करवाते हुए देखा जा रहा है. जब वह गया में तैनात था, तो उसने मालिश से इनकार करने पर होमगार्ड जवानों की पिटाई की थी और यह मामला अभी भी चल रहा है.