Bank Robbery: हाफ पैंट में ग्राहक बन कर आए और मात्र 10 मिनट में बैंक से 1.16 करोड़ रुपए लूट कर चलते बने,पढ़ें पूरी खबर

372

वैशाली। Bank Robbery: बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार को हाफ पैंट में ग्राहक बन कर आए लूटेरों ने मात्र 10 मिनट में बैंक से 1.16 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बदमाशों का फुटेज जारी किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाश एक्सिस बैंक से 1.16 करोड़ रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए। पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

10 मिनट में 1.16 करोड़ की लूट

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दो बाइक पर आए 4 हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुस गए। फिर बैंक के अंदर मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट की इस घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में शामिल एक बदमाश हाफ पैंट में था। मात्र 10 मिनट में बदमाशों ने 1.16 करोड़ रुपए लूट लिए। और फिर बाइक पर सवार हो कर भाग निकले।

बैंक में घुसते ही CCTV तोड़ा

बताया जाता है कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश लूट के दौरान सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए। हालांकि बैंक के आसपास मौजूद दूसरे दुकानों के सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाशों का फुटेज कैद हो गया है। जिसे निकलवा कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

अलग-अलग दिशा में भागे बदमाश

लोगों से मिली जानकारी के बाद लूट के बाद बदमाश दो अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले। एक बाइक पर सवार दो बदमाश हाजीपुर तो दूसरी

बाइक पर सवार दो अन्य बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भागे। पुलिस फिलहाल सभी चेकपोस्टों पर सख्त निगरानी कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में बैंक और प्राइवेट फाइनांस कंपनियों से लूट की बड़ी घटनाएं सामने आई है।